Saturday 30 December 2023

वर्किंग लोको के साथ डेड लोको को जोड़ने का तरीका

 वर्किंग लोको के साथ डेड लोको को जोड़ने का तरीका


1. लोकों को जोड़ने से पहले सुनिश्चित करें कि डेढ लोकों में हैंड ब्रेक लगा है यदि नहीं तो लगा दें।


2. हेड लोको के सर्किट ब्रेकर पैनल में लगे सभी सर्किट ब्रेकर आफ एवं मेन रिर्जवायर का प्रेशर शून्य होना सुनिश्चित करें।


3. दोनों लोको को आपस में जोड़ दें तथा बीपी एवं एफ.पी एअर होज पाइप जोड दे पस्तु एगिल कॉक अभी मत खोले।


4. डेड लोको के नोज कम्पार्टमेंट में लगा डेड-मेन कॉक खोल दें। तथा दोनों कंट्रोल स्टैंड पर रिर्वसर न्यूटल में थाटल आईडल ए.9 हैंडिल फुलसर्विस, एस.ए.9 रिलीज तथा एल एण्ड टी स्विच ट्रेल अवस्था में रखें। 

5. अब वर्किंग लोको के वर्किंग कंट्रोल स्टैंड का एल एण्ड टी स्विच टेस्ट-अवस्था में रखने के बाद B.P एवं F.P का एंगिल काल खोल दें तथा 5 सेकेंड बाद पुनः लीड एण्ड ट्रेल स्विच लीड अवस्था में कर दें।


६. वर्णिग लोकों में वी.पी एवं वी.सी प्रेशर पूरा होने पर वर्किंग इंजन से ए-9 एवं एसए-9 हैंडिल से ब्रेक लगाकर दोनों लोको में ब्रेक लगना व रिलीज होना सुनिश्चित करे।


7 अप लोकों को नियमानुसार लोड पर लगाकर संचालन शुरू करें ।

नोट: यदि वर्किंग लोको जी.एम लोको हो और अटैच लोको साधारण लोको स्टार्ट अथवा के रूप में जोड़ना हो तो पूर्व नियमानुसार जोड़ें।


2. यदि वर्किंग लीको साधारण और अटैच लोको जी.एम लोको स्टार्ट एवं डेड के रूप में जोड़ना हो तो उपरोक्त नियम के द्वारा जोड़ा जायेगा ।

No comments:

Post a Comment

WDG4 DIESEL LOCO POWER DISTRIBUTION

 इंजन स्टार्ट होते ही मेन बैंक सापट के गियर से चाल लेकर Auxiliary जनरेटर का आमेचर घूमना शुरू कर देता है जो स्वंय के बनाये गये करन्ट से इसकी ...