Tuesday 26 December 2023

WDG4 HHP LOCO क्षमता

 WDG4 HHP LOCO क्षमता

1. एच.एस.डी आयल-6000 लीटर

2. मेन इंजन आयल (ल्यून आयल) आर.आर--520 एम.जी-1457 ली. (650 ली. डिपिस्टिक पर).                    3. कम्प्रेशर आयल- (SP) 100-9.98 लीटर

4. गर्वनर आयल-आर आर 520 एमजी-2.8 लीटर

5. गियर केस आयल- मोबिल SHC-634

6. व्हील फ्लॅज लुब्रीकेटर- सर्वो डब्लू एफ एल ग्रोस

7. कूलेंट कम्पाउंड- नालको-2100 पिंक कलर बोरेट नाइट्रेट

8. पानी वाटर टैंक में 371 लीटर

9. वाटर कूलिंग सिस्टम में पानी 1045 लीटर कुल 1416 लीटर

लोकोमोटिव के भाग-

संरचना के आधार पर इस लोकोमोटिव को मुख्यतः 11 भागों में बाँटा गया है।

1. नोज कम्पार्टमेंट-1. नोज कम्पार्टमेंट में लगे उपकरण-

1.पी एण्ड जी (पैसेंजर एवं गुडस सर्विस हैंडिल)

2. डेड मेनकॉक

3. रेगुलेटर बाल्य

4. कम्प्यूटर कंट्रोल ब्रेक यूनिट

5. वॉल्टेज कन्डीशनिंग यूनिट

6. कम्प्यूटर रिले यूनिट

7. न्यूमेटिक कंट्रोल यूनिट

8. सी-3 डब्यू आर डिस्ट्रीब्यूटर बाल्व

2. लोको पायलट केबिन-  लोको पायलट केबिन में लगे उपकरण-

इसमें दो कंट्रोल स्टैंड होते हैं एवं लेफ्ट हैंड ड्राईविंग है शार्ट हुढ दिशा में बाएं तरफ के कंट्रोल स्टैंड को लेपट कंट्रोल स्टैंड तथा लांग हुड के तरफ के कंट्रोल स्टैंड को राइट कंट्रोल स्टैंड कहते हैं।

3. इलेक्ट्रिकल कंट्रोल कम्पार्टमेंट- इलेक्ट्रिकल कंट्रोल कैबिनेट में लगे उपकरण-

इस पर मुख्यतः चार पैनल है।

1. सर्किट ब्रेकर पैनलं, 2 इंजन कंट्रोल पैनल, 3. ईएम. 2000 डिस्प्ले पैनल,

4. इ.सी.सी1 (इलेक्ट्रिकल कंट्रोल कम्पार्टमेंट)

1. सर्किट ब्रेकर पैनल में लगे उपकरण इसमें तीन प्रकार के सर्किट ब्रेकर लगे हैं।

(ए) सफेद लेबिल में लगे ब्रेकर

1. लाइट-30 एम्पियर

2. हेडलाइट-35"

3. राडार

4. इवेन्ट रिकार्डर-3 ए

5. कैब फैन 30 ए

6. एअर ड्रायर-15 ए

7. गर्वनर बूस्टर पम्प 30ए (केवल WDP4 में)

4.ट्रैक्सन कंट्रोल कम्पार्टमेट-  ट्रैक्सन कंट्रोल कम्पार्टमेंट (कैबिनेट) में लगे उपकरण-


1. ट्रैक्सन कंट्रोल कम्प्यूटर-1 एवं 2


2. ट्रैक्सन कंट्रोल कम्प्यूटर-1 एवं 2 ब्लोअर


3. ग्रिडस-8 एवं ग्रिडस ब्लोअर मोटर-2


5. सेन्ट्रलाइज्ड एअर फिल्टर कम्पार्टमेंट में लगे उपकरण-


1. डस्ट बिन ब्लोअर मोटर


2. टी.सी.सी इलेक्ट्रानिक्स ब्लोअर


3. बैगी टाइप फिल्टर


4.. ट्रैक्सन मोटर ब्लोअर


5. साइक्लोनिक फिल्टर


6. जनरेटर कम्पार्टमेंट में लगे उपकरण


1. ट्रैक्सन अल्टरनेटर                                                   2. कम्पेनियन अल्टरनेटर

3. आक्जिलरी जनरेटर (इं. दाए तरफ)

4. टर्बो सुपरचार्जर

5. आफ्टर कूलर-2

6. स्टार्टिंग मोटर-2 (इ. दाए तरप्फ)

7 . इंडक्टर ट्यूब

7. इंजन कम्पार्टमेंट में लगे उपकरण

1. समस्त एसेसरीज के साथ डीजल इंजन

2. बैटी नाइफ स्विच एवं ४००एम्पियर यूज (इं. दाए तरफ) सोक बैंक पम्प) (इं. दाए तरफ)

3 . टर्बो ल्यूब पम्प मोटर ( 24. इंजन के दोनों तरफ ल्यूब आयल डिपस्टिक

5.सेन्ट्रलाइज एअर फिल्टर कम्पार्टमेंट

6.जनरेटर कम्पार्टमेंट

7.इंजन कम्पार्टमेंट

8.एसेसरीज कम्पार्टमेट

9.कम्प्रेशर कम्पार्टमेंट

10.रेडियेटर कम्पार्टमेंट

11.अन्डर फेम

No comments:

Post a Comment

WDG4 DIESEL LOCO POWER DISTRIBUTION

 इंजन स्टार्ट होते ही मेन बैंक सापट के गियर से चाल लेकर Auxiliary जनरेटर का आमेचर घूमना शुरू कर देता है जो स्वंय के बनाये गये करन्ट से इसकी ...