Friday 31 January 2020

आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत जाने अपनी योग्यता

आयुष्मान भारत योजना के तहत आप पात्र है कि नही इसकी जानकारी प्राप्त करने के तीन तरीके हैं।
** प्रथम: :-  वेबसाइट www.mera.pmjay.gov.in 

को ओपन करें। इसमें एक विंडो खुलेगी। जो निन्म प्रकार से होगी।

इसमें एक सर्च ऑप्शन में अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें। उसके बाद कैप्चा कोड को दर्ज करके सबमिट करें। इसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा। जिसे सबमिट करें।

इसके बाद आपकी योग्य होने की जानकारी आपको प्राप्त हो जाएगी।
** द्वितीय :- आप अपने मोबाइल से टोल-फ्री नंबर:- 14555
से डायल करें। आपसे कुछ जानकारी जैसे आधार नंबर या ड्राइविंग लाइसेंस या अन्य जानकारी मांगी जा सकती है। उसके बाद आपको आपकी योग्यता के बारे में बता दी जाएगी। आधार नम्बर की ओटीपी नही बताये। 

** तृतीय :- आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आने वाले अस्पताल के आरोग्य मित्र से अपनी योग्यता की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

आयुष्मान भारत योजना के तहत धनबाद में अस्पतालों की संख्या 12 से बढ़कर 18 हो गयी है। सरकार ने धनबाद के में छह और अस्पतालों के साथ एमओयू किया है। नए अस्पतालों में पार्क क्लिनिक, श्रेष्ठा नेत्र चिकित्सालय, डॉक्टर भूषण हेल्थ केयर एंड रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड, आशीर्वाद पॉलीक्लिनिक, पूजा नर्सिंग होम तथा सुयाश क्लिनिक शामिल है। इसके पूर्व नामधारी हॉस्पिटल, एशियन द्वारकादास जालान, एएसजी हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड, सीएचसी तोपचांची, चक्रवर्ती नर्सिंग होम, झारखंड डायबिटिक एंड आई सेंटर, नयनदीप आई हॉस्पिटल, सनराइज हॉस्पिटल, हाईटेक हॉस्पिटल, सर्वा मंगला नर्सिंग होम, जिमसार हॉस्पिटल और सूर्योदय नर्सिंग होम एंड मेटरनिटी सेंटर के साथ करार हुआ था

Thursday 30 January 2020

कोरोना वायरस क्या है ? इससे बचाव के उपाय

कोरोना वायरस एक ऐसा वायरस है जो जानवरों और इंसानों को बीमार कर सकता है। ये एक RNA वायरस है, जिसका मतलब ये है कि यह एक शरीर के अंदर कोशिकाओं में टूट जाता है और उनका उपयोग खुद को पुन: उत्पन्न करने के लिए करता है। चीन के वुहान में फैल रहा जैसा कोरोना वायरस पहले कभी नहीं देखा गया। इसलिए इसके बारे में ज़्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है।

एक्सपर्ट्स केअनुसार कोरोना वायरस एक ऐसे वायरस के परिवार से आता है जो मनुष्यों, मवेशियों, सूअरों, मुर्गियों, कुत्तों, बिल्लियों और जंगली जानवरों को को संक्रमित करता है।
जब तक इस नए कोरोना वायरस की पहचान नहीं हुई, तब तक मनुष्यों को संक्रमित करने के लिए केवल छह अलग-अलग कोरोना वायरस थे। इनमें से चार एक हल्के आम सर्दी की बीमारी का कारण बनते थे। हालांकि, 2002 के बाद से दो नए कोरोना वायरस के आए हैं जो मनुष्यों को संक्रमित कर उन्हें गंभीर रूप से बीमार कर सकते हैं।

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) के अनुसार, यह वाइरस सी-फूड से जुड़ा है और इसकी शुरुआत चाइना के हुवेई प्रांत के वुहान शहर के एक सी-फूड बाज़ार से ही हुई मानी जा रही है। कोरोना वायरस विषाणुओं के परिवार का है और इससे लोग बीमार पड़ रहे हैं। यह वायरस ऊंट, बिल्ली और चमगादड़ सहित कई पशुओं में भी प्रवेश कर रहा है। डब्ल्यूएचओ ने इस बात का अंदेशा भी जताया है कि यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में भी फैल सकता है।

कैसे फैलता है ये वायरस
ये बीमारी सिर्फ खांसी और छींक के ज़रिए लोगों में फैल सकती है, इसका मतलब ये वायरस बेहद आसानी से किसी को भी संक्रामित कर सकता है। इसके अलावा यह लार के ज़रिए निकट संपर्क, चुंबन या फिर बर्तन शेयर करने से भी फैल सकता है। क्योंकि यह फेफड़ों को संक्रमित करता है, इसलिए खांसते वक्त मुंह से निकले वाली बूंदें भी सामने मौजूद व्यक्ति को संक्रमित कर सकती हैं।

क्या हैं इसके लक्षण
इस वायरस से संक्रमित होने के कम से कम 14 दिनों बाद इसके लक्षण दिखने शुरू होते हैं। कोरोना वायरस के मरीज़ों में आमतौर पर जुखाम, खांसी, गले में दर्द, सांस लेने में दिक्कत, बुखार जैसे शुरुआती लक्षण देखाई देते हैं। इसके बाद ये लक्षण निमोनिया और किडनी को नुकसान पहुंचाते हैं।


कोरोना वायरस का इलाज
इस वक्त कोरोना वायरस का कोई इलाज नहीं है। एंटीबायोटिक दवाएं वायरस से नहीं लड़तीं, इसलिए इनका उपयोग व्यर्थ है। हालांकि, एंटीवायरल ड्रग्स काम आ सकते हैं, लेकिन नए वायरस को समझने और उसका समाधान निकालने में कई साल लग जाते हैं।

अभी तक कोरोना वायरस से निजात पाने के लिए कोई वैक्सीन भी उपलब्ध नहीं है। इस वायरस के इलाज के लिए वैक्सीन बनाने का काम वैज्ञानिक कर रहे हैं।
तिब्बत को छोड़कर चीन के सभी प्रांतों से कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों के लिए इसे फैलने से रोकना एक बड़ी चुनौती बन गई है.
चीन के अलावा, थाइलैंड में सात मामले, जापान में तीन, दक्षिण कोरिया में तीन, अमेरिका में तीन, वियतनाम में दो, सिंगापुर में चार, मलेशिया में तीन, नेपाल में एक, फ्रांस में तीन, ऑस्ट्रेलिया में चार और श्रीलंका में कोरोना वायरस का एक मामला सामने आया है।
कोरोना वायरस (सीओवी) का संबंध वायरस के ऐसे परिवार से है, जिसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है. इस वायरस को पहले कभी नहीं देखा गया है. इस वायरस का संक्रमण दिसंबर में चीन के वुहान में शुरू हुआ था. डब्लूएचओ के मुताबिक, बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ इसके लक्षण हैं. अब तक इस वायरस को फैलने से रोकने वाला कोई टीका नहीं बना है.
क्या हैं इस बीमारी के लक्षण?
इसके संक्रमण के फलस्वरूप बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, नाक बहना और गले में खराश जैसी समस्या उत्पन्न होती हैं. यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है. इसलिए इसे लेकर बहुत सावधानी बरती जा रही है. यह वायरस दिसंबर में सबसे पहले चीन में पकड़ में आया था. इसके दूसरे देशों में पहुंच जाने की आशंका जताई जा रही है।

**वायरस के संक्रमण के लक्षण ?
सिरदर्द
नाक बहना
खांसी
गले में ख़राश
बुखार
अस्वस्थता का अहसास होना
छींक आना, अस्थमा का बिगड़ना
थकान महसूस करना
निमोनिया, फेफड़ों में सूजन।

 बचाव के उपाय?
स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कोरोना वायरस से बचने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं. इनके मुताबिक, हाथों को साबुन से धोना चाहिए. अल्‍कोहल आधारित हैंड रब का इस्‍तेमाल भी किया जा सकता है. खांसते और छीकते समय नाक और मुंह रूमाल या टिश्‍यू पेपर से ढककर रखें. जिन व्‍यक्तियों में कोल्‍ड और फ्लू के लक्षण हों उनसे दूरी बनाकर रखें. अंडे और मांस के सेवन से बचें. जंगली जानवरों के संपर्क में आने से बचें। सौजन्य :- बीबीसी न्यूज़

Wednesday 22 January 2020

प्रति घन्टे किराया पर कार ले।

एक ऐसी कंपनी जहाँ पर आप घंटे से हिसाब से किराया पर अलग अलग प्रकार की कार भाड़े पर ले सकते हैं।
इस कंपनी का नाम " ZOOMCAR INDIA PRIVATE LIMITED" है।

इस कंपनी में ग्राहक अपनी पसंद से अनेकों प्रकार की गाड़ियां प्रति घंटे के हिसाब से लेकर कार ड्राइविंग का आनंद ले सकते है। 
वर्तमान में कंपनी 45 शहरों में ये सुविधा उपलब्ध करा रही है। कंपनी के पास 7800 से ज्यादा कारे अलग अलग मॉडल की है। ग्राहक अपनी जरूरत और सुविधाओं के अनुसार कार भाड़े में ले सकते हैं।  इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से "zoomkar" नाम से एक ऐप को डाउनलोड करना होगा।
"Zoomkar" ऐप डाउनलोड करने के बाद आप अपने जीमेल या स्वयं के मोबाइल नंबर से इस एप में साइन-अप करके अपना एक एकाउंट बना सकते है, हालांकि बिना लॉगिन किये भी ये सुविधा प्राप्त की जा सकती है। 
ये कंपनी अपनी गाड़ियों को मंथली रेंटल पर भी देती है। कंपनी ओर भी अन्य ऑफर के साथ 6,12,24,36 माह के लिए कार मंथली भाड़े पे उपलब्ध करा रही है।
इसप्रकार आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के और बिना कार खरीदे कार का मज़ा ले सकते है।

WDG4 DIESEL LOCO POWER DISTRIBUTION

 इंजन स्टार्ट होते ही मेन बैंक सापट के गियर से चाल लेकर Auxiliary जनरेटर का आमेचर घूमना शुरू कर देता है जो स्वंय के बनाये गये करन्ट से इसकी ...