Tuesday 23 April 2019

ऑनलाइन रेलवे स्मार्ट मेडिकल कार्ड की रेजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

स्मार्ट रेलवे मेडिकल कार्ड के लिए साउथ सेंट्रल रेलवे ने एक सॉफ्टवेयर तैयार किया है जिसके द्वारा सभी कार्यरत कर्मचारियों , पेंसनधारक और उनके योग्य आश्रितों का एक अलग मेडिकल कार्ड ऑनलाइन निर्गत किया जा सकता है। इस मेडिकल कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर्मचारियों, पेंशनधारकों द्वारा किया जाना है। आवश्यक जांच और प्रशासन के द्वारा एप्रूव्ड होने के बाद स्मार्ट मेडिकल कार्ड ऑनलाइन निर्गत किया जायेगा। इस स्मार्ट मेडिकल कार्ड का उपयोग अस्पतालों में किया जा सकता है।
रेलवे करीब 70 लाख स्मार्ट कार्ड जारी करेगा। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक कर्मचारियों को यह कार्ड एक यूनिक नंबर के साथ देंगे। अभी रेलवे कर्मचारियों का मेडिकल कार्ड राशनकार्ड की तरह बना हुआ है। इसमें पहले पेज पर पेंशनर का नाम व उसकी फोटो लगी होती है। दूसरे पेज में आश्रितों का विवरण लिखा होता है। जरूरत पड़ने पर जिस कर्मचारी के नाम से कार्ड बना है उसे मौजूद रहना पड़ता है। डायरी व कार्ड का स्थान लेगा उम्मीद स्मार्ट कार्ड : डायरी व कार्ड के रुप में रेलवे कर्मचारियों को रेलवे अस्पतालों में इलाज मिलता है। कर्मचारी को रेलवे द्वारा एक और डायरी जारी की जाती है, जिसमें कर्मचारी व परिवार के सदस्यों की फोटो लगी होती है। रेलवे से अनुमोदित निजी अस्पताल में भी इलाज के लिए लाल कार्ड को साथ ले जाना पड़ता है। अब स्मार्ट योजना को यूएमआईडी(उम्मीद) नाम देकर शुरु किया जा रहा है। जो वेब व मोबाइल आधारित स्वास्थ्य सेवा योजना होगी। इसमें कर्मचारी को एक यूनिक नंबर वाला स्मार्ट कार्ड दिया जाएगा। जिसे दिखाकर रेलवे का कोई भी कर्मचारी और उसका परिवार देशभर में रेलवे के अस्पतालों इलाज करवा सकेंगे।
इसके लिए ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन निम्नलिखित चरणों मे किया जा सकता है।
प्रथम चरण:- सबसे पहले डेस्कटॉप या लैपटॉप से किसी भी ब्राउज़र में गूगल सर्च इंजन को ओपन करेंगे।
(क) गूगल सर्च बॉक्स में https://umid.digitalir.in लिख कर सर्च करेगें।
(ख) इसके बाद Umid। Indian Railways का वेबसाइट दिखेगी। जिसे क्लिक करने पर इसका वेबसाइट खुल जाएगी। जो निम्न तरह से होगी।
 
(ग) इसमे Registerd Here पर क्लिक करेगें। 
उसके बाद निम्न ऑप्शन आएगा।
(घ) यदि आप कार्यरत कर्मचारी है तो employee ऑप्शन पर क्लिक करें नही तो पेन्शनर है तो pensioner पर क्लिक करें। इसके बाद निम्न मेनू खुल जाती है।

(ङ) इसमे तीन महत्वपूर्ण जानकारी देनी होती हैं। 
१. P. F नंबर २.पैन नंबर ३. जन्म तिथि
ये जानकारी देने के बाद VALIDATE DETAIL पर क्लिक कीजिए। इसके बाद निम्नलिखित ऑप्शन आएगी।

(च) इसमें मोबाइल नंबर देनी पड़ती है। OTP आएगी जिसे VALIDATE करना पड़ेगा। और अपना एक पासवर्ड स्वयं बनाना पड़ेगा। पासवर्ड 6 डिजिट से कम अंक का नही होना चाहिए।
नोट:- ये सभी प्रक्रिया डेक्सटॉप या लैपटॉप में ही हो सकता है।
नोट:- एक बार रेजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद निम्न यूआरएल https://umid.digitalir.in/web/ 
पर किसी सर्च इंजन में टाइप करके लॉगिन कर ले। 

इसके बाद initiate application पर क्लिक करके पूरे फॉर्म को भरे। 
इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करके फॉर्म भरने का प्रोसेस पूर्ण करें।
सबमिट बटन पर क्लिक करने से पहले पूरा विवरण एक बार पुनः जांच कर ले। जांचने के लिए पीडीएफ के रुप मे पूरे फॉर्म को डाऊनलोड कर सकते है। 
फॉर्म में फ़ोटो, पहचान पत्र, हस्ताक्षर(स्वयं), पुराना मेडिकल कार्ड का jpeg फॉर्मेट के रूप में अपलोड करना होगा।

WDG4 DIESEL LOCO POWER DISTRIBUTION

 इंजन स्टार्ट होते ही मेन बैंक सापट के गियर से चाल लेकर Auxiliary जनरेटर का आमेचर घूमना शुरू कर देता है जो स्वंय के बनाये गये करन्ट से इसकी ...