Friday 27 March 2020

मोबाईल मॉडल और उनके निर्माता कंपनी देश

कौन सा मोबाइल किस देश का है ?


भारत की मोबाइल कंपनी
माइक्रोमैक्स, लावा, कार्बन, इंटेक्स, सओलों, स्पाइस,
लाईफ, वीडियोकॉन, सेलकॉन ओनिडा ए सी एल विप्रो आई-बॉल अकाई टी सीरीज सलोरा अराइज़और टेक्सला इंडियन है।

** चीन की मोबाइल
लेनोवो, असुस् कूलपैड जियोनी हुवाई, विवो ओप्पो और शाओमी (एमआई) चीन की कंपनी है।


**अमेरिकी मोबाईल कंपनी
अमेरीका पेल एप्पल एचपी मोटोरोला, इन्फोकस और
माइक्रोसॉफ्ट अमेरिकी कम्पनी है।


जापान मोबाईल कंपनी
सोनी, तोशीबा, संसूई और पैनासोनिक जापानी कम्पनी है।
         

दक्षिण कोरिया मोबाइल कंपनी
सैमसंग और एलजी दक्षिण कोरिया की कम्पनी है।
         
           

* ताइवान मोबाइल कंपनी
आसुस एसर एच सी एल ताइवान की मोबाइल कंपनी है।

*** मोबाईल फोन प्रयोग करने में सावधानी
मोबाइल फोन आने के बाद लोगों को इसका लाभ भी मिला है तो इसके दुष्परिणाम भी हुए है।
आजकल के मोबाइल फोन में एक दूसरे से बातचीत कर
सकते है, मैसेज भेज सकते है, वीडियो देख सकते है
इनमें लगे कैमरा से कोई भी फोटो ले सकते है और साथ
ही इंटरनेट भी चला सकते है जहां पर हम दुनियाभर की
जानकारी ले सकते है।
लेकिन मोबाइल फोन से जितने लाभ है उतने ही नुकसान भी हुए हैं लोग इसका इस्तेमाल हर जगह करने लगे है लोग ज्यादातर टाइम अपना मोबाइल चलाने में बिताते है।इसके कारण आंखें कमजोर हो जाती है और साथ ही साथ बच्चों को कम उम्र में मोबाइल दिए जाने के कारण उनका मन पढ़ाई लिखाई में नहीं लगता है।
मोबाइल फोन से निकलने वाला रेडिएशन सेहत के लिए नुकसान भी साबित हो सकता है। लेकिन कुछ सावधानियां बरती जाएं तो मोबाइल रेडिएशन से होने वाले खतरों से
काफी हद तक बचा जा सकता है।
* मोबाइल पर बात करते समय आप मोबाइल को शरीर से जितना दूर रखेंगे उतना अच्छा है. इसके लिए आप चाहें तो ऐसे हेड- सेट्स यूज कर सकते हैं जिनमें ईयर पीस और
कानों के बीच प्लास्टिक की एयर ट्यूब हो।
* जेब में ना रखे।
मोबाइल को हर वक्त जेब में रखकर न घूमें। इसके साथ ही न ही तकिए के नीचे या बगल में रखकर सोएं क्योंकि मोबाइल
हर मिनट टावर को सिग्नल भेजता है। सबसे अच्छा होता है कि मोबाइल को जेब से निकालकर कम-से-कम दो फुट यानी लगभग एक हाथ की दूरी पर रखें। सोते हुए भी दूरी बनाए रखें। अतः आप सभी मोबाइल उपभोक्ताओं से आग्रह है कि उपरोक्त सावधानी बरतते हुए मोबाईल फोन का उपयोग करें।
इन सबके अतिरिक्त मोबाइल फोन के कुछ फायदे भी है।
मोबाइल फोन के लाभ
(1) मोबाइल फोन से हम दुनिया के किसी भी व्यक्ति से
बिना उसके पास जाएं बात कर सकते है। सोशल दूरी भी बना सकते हैं।
(2) मोबाइल फोन को व्यापार में केलकुलेटर के रूप में
उपयोग में लिया जा सकता है। डिजिटल लेन देन भी कर सकते हैं।
(3) इसका उपयोग करके हम एक दूसरे को संदेश भेज
सकते है।
(4) मोबाइल फोन से हम फोटो और वीडियो भी बना सकते है।
(5) इसे हम इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं जिसे हम इंटरनेट पर उपलब्ध सभी जानकारियों को देख और पढ़
सकते है।
(6)मोबाइल फोन कंप्यूटर में होने वाले लगभग सभी कार्य कर देता है।
(7) मोबाइल फोन बहुत ही छोटा उपकरण है।हमारे जेब में आसानी से आ जाता है जिसके कारण हम मोबाइल का किसी भी जगह इसका उपयोग कर सकते है।
(৪) इससे हम किसी भी वस्तु व्यक्ति के बारे में या फिर
अन्य कोई जानकारी तुरंत प्राप्त कर सकते है।
(9) मोबाइल फोन को अब महिलाओं की सुरक्षा के लिए
भी उपयोग में लिया जाने लगा है इसमें एक बटन दबाते
हैं परिचितों के पास एक संदेश पहुंच जाता है जिसे वे लोग उन्हें बचाने के लिए जल्दी पहुंच सकते है।
(10) अगर हम कोई नए शहर या देश में जाते है तो वह
अगर हम भटक जाते है तो इसकी सहायता से हम मैप और अपनी करंट लोकेशन देख सकते है।
(11) इसकी सहायता से इंटरनेट पर नए दोस्त बना
सकते है और साथ ही अपने दोस्तों और परिचितों के
साथ जुड़े रह सकते है जिससे हम हर पल की जानकारियों सभी लोगों को एक साथ दे सकते है।
(12) इसके उपयोग से घंटों के काम आसानी से हो जाते है।

WDG4 DIESEL LOCO POWER DISTRIBUTION

 इंजन स्टार्ट होते ही मेन बैंक सापट के गियर से चाल लेकर Auxiliary जनरेटर का आमेचर घूमना शुरू कर देता है जो स्वंय के बनाये गये करन्ट से इसकी ...