Saturday 31 March 2018

RASHTRAPATI BHAWAN (राष्ट्रपति भवन)

राष्ट्रपति भवन 
राष्ट्रपति भवन:- राष्ट्रपति भवन - भारत के राष्ट्रपति भवन की रूपरेखा ब्रिटिश वास्तुकार सर् एडविन लैंडसियर लुएटेन्स एवं चार्ल्स बेकर ने की थी। जो सन 1920 के अंतिम वर्षो में पूरा हुआ था। पहले यहां उपराजा का आवास था। यह विशाल भवन 330 एकड़ में फैला हुआ है। जिसमे 340 कमरे ,74 प्रकोष्ठ, 37 शानदार बैठक कछ , एक किलोमीटर लंबा गलियारा,18 सीढ़िया एवं 37 फब्बारे है। मुख्य गुम्बद के नीचे दरबार हॉल है। जिसके सामने एक विशाल प्रांगण है,
 12 दिसंबर 1911 को जार्ज पंचम ने भारत की राजधानी कोलकाता से नई दिल्ली करने की घोषणा की थी। इसके तहत गवर्नर जनरल के आवास को विशेष महत्व दिया गया है। इमारत के ऊपर भारत के स्थापथ्य कला के अनुरूप गुम्बदनुमा ढाँचे छतरी है। भवन में बहुतायत गोलाकार कुंड रूपी आकृति बनाई गई है।जिनमे पानी के फौवारे लगे है। इस भवन में 8 फ़ीट दीवार से बाहर निकले हुए परंपरागत भारतीय छज्जे भी बनाये गए है। जो पुष्प की आकार में है जो वर्षा से बचाते हैं।
 इस भवन की दीवारें में जालियों का डिजाइन है जो लाल बलुआ पत्थर से बना है। भवन के पूर्बी भाग में 12 स्तंभ है जो असमान है जिनमे ऊपर की ओर खड़ी रेखाएं बनी हुई है।अकेन्थेस की पत्तियो का बेक बनी है जिनके साथ चार घंटियां लगी है। इस भवन में लोहे का प्रयोग न्यूनतम हुआ है। 1931 में इसका उद्घाटन हुआ था। लगभग 2 लाख वर्ग फ़ीट में इसका पूरा  है। इस भवन में  3.5  लाख   घन फ़ीट पत्थर लगा है।

Thursday 29 March 2018

Tense part :-11

TENSE :- PART-2 ◆CONTINUOUS◆

PRESENT CONTINUOUS TENSE :-किसी भी काम को अभी इस TIME  कर रहे हैं और वह कुछ देर में या कुछ दिनों में खत्म हो जाएगा । मतलब उसका जो End है वह भी हमें पता है। जैसे : मैं वीडियो देख रहा हूँ। " I am watching video. अतार्थ जैसे यह वीडियो हम देख रहे हैं वह कुछ देर मे खत्म हो जायेगी। 
जैसे:- (1) बाजार जा रहे हो।       :-  You are going to market.
         (2) मम्मी खाना पका रही है।   :- Mummy is coking food.
आइयें अब इस Tense को बनाने का तरीका जानते है।
Frame:- 
 
S+Am/is/are +v(ing)+ O(ऑब्जेक्ट)

तुम ओफीस जा रहे हो । :-   I के साथ AM लगेगा , बाकी के ARE  साथ  लगेगा          
यदि  SUBJECT THIRD PERSON और्  SINGULAR  होग़ी  तो  subject के साथ  Auxillary verb IS लगेगा ।

PAST CONTINOUS TENSE:- माँ   खाना  पका  रही  थी  । मोहन क्रिकेट  खेल  रहा था  ।इन  SENTENCE में  रही थी , रहा था  है अथार्त  कोई कार्य  जो  हो रहा था  वह  PAST CONTINOUS TENSE होता है ।

FRAME:-    S(सब्जेक्ट ) + WAS/WERE+V1 +ING+O 
मै क्रिकेट खेल रहा था । -  I WAS PLAYING CRICKET.

I के साथ WAS, ( THIRD PERSON+ SINGULAR) सब्जेक्ट हो तो WAS (HELPING VERB) लगेगा । बाकी SUBJECT के साथ HELPING VERB- WERE लगेगा । 

EX:- बच्चे खेल रहे थे ।   CHILDREN WERE PLAYING. 


 FUTURE CONTINUOUS TENSE:-  हो रहा था तो PAST था , हो रहा होगा तो ये होगा FUTURE। कोई चीज़ CONTINUOUS  तो है पर FUTURE(भविष्य ) में है ।

 EX:- बारिश हो रही होगी । मै गाना गा रहा हुगा । 

 FRAME:-   S (subject)  + will be/shall be + V 1 + ing + O 
 जैसे :- हम बाहर खाना खा रहे है।     :-  WE WILL BE EATING OUTSIDE.
            मम्मी खाना पका रही होगी।   :-  MUMMY WILL BE COOKING FOOD, 
            वह घर जा रही होगी ।             :- SHE WILL BE GOING HOME. 



Tuesday 20 March 2018

फॉरएवर पोंमेस्टीन पॉवर

आपका प्रतिरक्षा तंत्र संक्रमण तथा बीमारी से आपके शरीर की रक्षा करता है। इंसानों में यह प्रति  तंत्र, बहुत सी एक दूसरे पर आधारित कोशिकाओं से बना है जो समग्र रूप से मानव शरीर को विभिन्न परजीवियों, फंगल, जीवाणुओं, तथा विषाणुजनीत संक्रमण से बचाता है। पोमेस्टीन पॉवर , फॉरएवर लिविंग प्राइवेट लिमिटेड का एक ऐसा बेहतरीन उत्पाद है जो दिल के रोगी के लिए बहुत फायदेमंद है यह एक ऐसे फलों का रस है जिसके अंदर एंटीऑक्सीडेंट तत्व दुनिया में पाये जाने वाले सभी फलों से अधिक होते है। यह एक अच्छा Detoxifier है यह LDL कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करता है। इस तथ्य में कोई मतभेद नहीं है कि हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली के लिए एंटीऑक्सीडेंट बहुत महत्वपूर्ण है ऐसा भोजन जिसका ORAC महत्व अधिक होते हैं,सीधे तौर पर हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली को लंबे समय तक मजबूत रखते है ऑरेक (ORAC) का मतलब है विभिन्न भोजनों की ऑक्सीजन रैडिकल अक्जॉर्बेंस कैपेसिटी या साधारण भाषा में ,जितनी ज्यादा ऑक्सीजन आपकी कोशिकाओं को मिलेगा उतना ही वे सशक्त रहेंगे और नुकसान देने वाले अणुओं से सुरक्षित रहेंगे। 

Forever pomesteen power  
इसमें हैं ट्रेड मार्कयूक्त फलो के रस और उंसे मिले अद्भुत गुन् जैसे मैगोस्टीन,रेस्परबेरी,ब्लेकबेरी,ब्लुबेरी,अनार और अंगुर के बीज़‍‍ ! फॉरएवर पोंमेस्टीन पॉवर मे सम्मिलित सभी तत्व ये है जिनकी ओरेक क्षमता सबसे ज्यादा है ! 
ब्लेकबेरी:- ब्लेकबेरी मे पोलीफेनोलस तथा एंथोसाइनिंस होते है जो एंटीऑक्सीडेंट का  एक प्रबल स्त्रोत है! 
ब्लुबेरी:- सभी फलो,सब्ज़िओ,मशालो तथा मौसमी उत्पादो मे ब्लुबेरी मे एंटीऑक्सीडेंट क्षमता सबसे ज्यादा है ! 
अंगुर के बीज़‍‍:- विटामीन ई, फ्लेवोनोइडस,लिनोलिक एसिड ओ पी सी बहुत ज्यादा है जो विभिन्न बिमारियो मे रोगो से मुकाबला बखुबी करता है !

Friday 9 March 2018

नीम एक गुण अनेको

भारत वर्ष में नीम गरीब लोगो का कल्पवृक्ष है इसकी जड़ से लेकर फूल पत्ती और फल तक सभी औषिधिय गुणों से भरा है भारतीय वनस्पतियाँ एवं लोकमंडल सर्व व्याधिनिवारक से युक्त होने के कारण भारतीय वातावरण में सामान आदरनिये एवं पूजनीय मानी जाती है यह प्राय: प्रत्येक ग्राम , नगर और गृह में पाया जाता है नीम विशुद्ध भारतीय वृष है यह सम्पूर्ण भारतवर्ष में पाया जाता है शीतल छाया ,वातावरण की शुद्धि एवं बहुत जीवनपयोगी पदार्थो को प्रदान करने के कारण प्रायः ग्रामीण इसे अपने घरो के आसपास लगते है नीम का पौधा द्वार पर लगाने का का कारण है है की यह हवा को शुद्ध रखता है नीम के पत्ते से लोग स्नान करते है चैत्र मास में नीम की कोमल नयी कोपलों को दस - पंद्रह दिन तक रोजाना प्रातः काल चबाने से रक्त शुद्ध होता है मलेरिया ज्वर नहीं होता है पत्तियां पानी में उबालकर घाव धोने से घाव ठीक होता है विश्वास किया जाता है की तानसेन ने अपनी रागों में जिस समरसता को उत्पन्न किया था उनमे नीम की पत्तियों का ही कमाल था नीम की तना में दीमक और घुन नहीं लगता है ,इसलिये किवाड़ ,दरवाजे और खिर्कियाँ में दिमक लगने का खतरा नहीं होता है

WDG4 DIESEL LOCO POWER DISTRIBUTION

 इंजन स्टार्ट होते ही मेन बैंक सापट के गियर से चाल लेकर Auxiliary जनरेटर का आमेचर घूमना शुरू कर देता है जो स्वंय के बनाये गये करन्ट से इसकी ...