Saturday, 13 October 2018

◆ कंप्यूटर में बिज़ली सप्लाई क्या होता है? SMPS का क्या अर्थ है?

SMPS क्या है इसका क्या अर्थ है ?
◆◆कंप्यूटर में पावर सप्लाई कैसे होता है, हमारे घर मे पावर सप्लाई से अलग कैसे होता है। कप्यूटर में पावर सप्लाई एक इलेक्ट्रॉनिक सर्किट के द्वारा होता है। जिसे SMPS अथार्त switch mode power supply कहते है। यह एक इलेक्ट्रॉनिक सर्किट से लैस रहता है।
सभी इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण 220 से 240 की वोल्टेज पर काम करते हैं, अगर कंप्यूटर की बात की जाए तो अगर सीधे कंप्यूटर बोर्ड को 240 वोल्टेज की बिजली सप्लाई दे दी जाए तो वह जल जाएगा और उसका बोर्ड खराब हो जाएगा |
कंप्यूटर में इस्तेमाल होने वाले SMPS की बात करें तो वह अलग अलग वोल्टेज हमारे मदर-बोर्ड को पहुँचाने का कार्य करता है, जैसे की रेम (RAM) को अलग वोल्टेज देना प्रोसेसर को अलग वोल्टेज देना और जो कंप्यूटर के अंदर जो पंखा इस्तेमाल होता है उसको अलग वोल्टेज देना।

SMPS जिसे हम Power Supply भी कहते है का मतलब है Switched-Mode Power Supply एक बेसिक कॉम्पोनेन्ट जाती है  कंप्यूटर में Power Cable तो जरूर लगाईं होगी, SMPS हमारे कंप्यूटर में Power supply करने का काम करता है हमारे घर में Current हमेशा AC (Alternate Current) फॉर्म में होता है लेकिन हमारे कंप्यूटर के कंपोनेंट्स को यानी Digital device को चलने के लिए हमेशा Direct Current यानी DC की जरूरत होती है इसीलिए हमें SMPS की जरूरत पड़ती है SMPS हमारे घर के Alternate Current को Direct Current में परिवर्तित करके एक समान voltage को हमारे कंप्यूटर के बाकी कंपोनेंट्स के पास मदरबोर्ड के जरिए भेेेजता है।
SMPS एक तरह का Electronic circuit  है जो नार्मल AC करंट को lower DC में कन्वर्ट करता है। बाज़ार में अलग-अलग क्षमता के Devices के लिए अलग-अलग क्षमता के पॉवर सप्लाई भी उपलब्ध है SMPS की क्षमता को सामान्यतः watts में मापा जाता है। Total Amperes और volts का गुणा करके निकाला जाता है। एक नार्मल SMPS के बात करें तो 350 watts से 400 watts तक रहता है।
◆◆ SMPS के प्रकार
1.DC से DC कनवर्टर
2. फोरवर्डेड कनवर्टर
3. फ्लाइबैक कनवर्टर
4. सेल्फ ऑक्सिलटिंग फ्लाईबेक कन्ववर्टर

2 comments:

WDG4 DIESEL LOCO POWER DISTRIBUTION

 इंजन स्टार्ट होते ही मेन बैंक सापट के गियर से चाल लेकर Auxiliary जनरेटर का आमेचर घूमना शुरू कर देता है जो स्वंय के बनाये गये करन्ट से इसकी ...