माइक्रोफोन
माइक्रोफोन एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो आवाज़ को डिजिटल डाटा में बदलता है. इसे माइक भी कहा जाता है. ये कंप्यूटर में एक इनपुट डिवाइस की तरह इस्तेमाल होता है. इसकी सहयोग से हम अपने कंप्यूटर में ऑडियो डेटा को एंट्री करते हैं। साथ ही इसकी सहायता से अपने कंप्यूटर में टाइप भी कर सकते हो क्योकि इसमें एक ऐसा यंत्र लगा रहता है जो आवाज़ को पहचानता है और उसी के आधार पर टाइप करता है. इसके लिए अपने माइक्रोफोन को अपने कंप्यूटर के साथ जोड़ना होता है और फिर माइक में जो हम टाइप करना चाहते हो उसे बोलना होता है. इस तरह से टाइप करने से यह समय बचाता है. माइक्रोफोन को कंप्यूटर के साथ जोड़ने के लिए कंप्यूटर में एक पोर्ट दिया होता है, साथ ही इसको कंप्यूटर में इस्तेमाल करने के लिए कंप्यूटर में साउंड कार्ड का इनस्टॉल होना भी आवश्यक है.
ध्वनि कैसे सुनाई पड़ती है।
एक प्रकार की ऊर्जा को अन्य ऊर्जा में बदलने की प्रकिया को ट्रांसड्यूसर कहाँ जाता है। किसी भी स्त्रोत से उत्पन्न ध्वनि एक लाउन्ज़ीटुडनल तरंग होती है जो Air अथार्त वायु में एक निश्चित क्रम में दबाब और विरलता उत्पन्न करती है। जब यह तरंग कान के पर्दे पर जाती है तो विधुत सिग्नल में बदल जाती है। कान से मष्तिष्क में जाने वाली तंत्रिका (ज्ञान-तंत्रिका) इस सिग्नल को दिमाग तक ले जाती है। दिमाग इस सिग्नल को साउंड के रूप में पहचान लेता है, और हमे वास्तविक ध्वनि का अनुभव होता है।
ध्वनि तरंगो में क्या होता है? ध्वनि तरगो में Frequency(आवृति),Amplitude(अम्प्लीट्यूड),Velocity(वेग),wavelength(वेबलेंग्थ) तथा Phage(फेज) सभी होते हैं।
सन 1876 ई. मे, एमिली बर्लिनर ने माइक्रोफोन का आविष्कार किया था।
ट्रांसड्यूसर (Transducer)
माइक्रोफोन में अहम कार्य ट्रांसड्यूसर (Transducer) का होता है। जो एक प्रकार की ऊर्जा को दूसरे प्रकार की ऊर्जा में परिवर्तित करती है। अथार्त यह वह युक्ति है जो ऊर्जा के एक रूप को दूसरे रूप में बदलती है।
अलग अलग उपकरण में अलग अलग ट्रांसड्यूसर उनके कार्य के अनुरूप लगे रहते है। जैसे
माइक्रोफोन:- यह ध्वनि तरंगों को विधुत तरंगो में परिवर्तित करती है।
स्पीकर:- यह विधुत तरंगो को ध्वनि तरंगों में परिवर्तित करती है।
माइक्रोफोन के प्रकार
1. मुविंग कॉइल माइक्रोफोन
2. रिबन माइक्रोफोन
3. क्रिस्टल माइक्रोफोन
4. कैपेसिटर माइक्रोफोन
5. इलेक्ट्रॉट माइक्रोफोन
6. कार्बन माइक्रोफोन
7. विशिष्ट माइक्रोफोन
माइक्रोफोन एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो आवाज़ को डिजिटल डाटा में बदलता है. इसे माइक भी कहा जाता है. ये कंप्यूटर में एक इनपुट डिवाइस की तरह इस्तेमाल होता है. इसकी सहयोग से हम अपने कंप्यूटर में ऑडियो डेटा को एंट्री करते हैं। साथ ही इसकी सहायता से अपने कंप्यूटर में टाइप भी कर सकते हो क्योकि इसमें एक ऐसा यंत्र लगा रहता है जो आवाज़ को पहचानता है और उसी के आधार पर टाइप करता है. इसके लिए अपने माइक्रोफोन को अपने कंप्यूटर के साथ जोड़ना होता है और फिर माइक में जो हम टाइप करना चाहते हो उसे बोलना होता है. इस तरह से टाइप करने से यह समय बचाता है. माइक्रोफोन को कंप्यूटर के साथ जोड़ने के लिए कंप्यूटर में एक पोर्ट दिया होता है, साथ ही इसको कंप्यूटर में इस्तेमाल करने के लिए कंप्यूटर में साउंड कार्ड का इनस्टॉल होना भी आवश्यक है.
ध्वनि कैसे सुनाई पड़ती है।
एक प्रकार की ऊर्जा को अन्य ऊर्जा में बदलने की प्रकिया को ट्रांसड्यूसर कहाँ जाता है। किसी भी स्त्रोत से उत्पन्न ध्वनि एक लाउन्ज़ीटुडनल तरंग होती है जो Air अथार्त वायु में एक निश्चित क्रम में दबाब और विरलता उत्पन्न करती है। जब यह तरंग कान के पर्दे पर जाती है तो विधुत सिग्नल में बदल जाती है। कान से मष्तिष्क में जाने वाली तंत्रिका (ज्ञान-तंत्रिका) इस सिग्नल को दिमाग तक ले जाती है। दिमाग इस सिग्नल को साउंड के रूप में पहचान लेता है, और हमे वास्तविक ध्वनि का अनुभव होता है।
ध्वनि तरंगो में क्या होता है? ध्वनि तरगो में Frequency(आवृति),Amplitude(अम्प्लीट्यूड),Velocity(वेग),wavelength(वेबलेंग्थ) तथा Phage(फेज) सभी होते हैं।
सन 1876 ई. मे, एमिली बर्लिनर ने माइक्रोफोन का आविष्कार किया था।
ट्रांसड्यूसर (Transducer)
माइक्रोफोन में अहम कार्य ट्रांसड्यूसर (Transducer) का होता है। जो एक प्रकार की ऊर्जा को दूसरे प्रकार की ऊर्जा में परिवर्तित करती है। अथार्त यह वह युक्ति है जो ऊर्जा के एक रूप को दूसरे रूप में बदलती है।
अलग अलग उपकरण में अलग अलग ट्रांसड्यूसर उनके कार्य के अनुरूप लगे रहते है। जैसे
माइक्रोफोन:- यह ध्वनि तरंगों को विधुत तरंगो में परिवर्तित करती है।
स्पीकर:- यह विधुत तरंगो को ध्वनि तरंगों में परिवर्तित करती है।
माइक्रोफोन के प्रकार
1. मुविंग कॉइल माइक्रोफोन
2. रिबन माइक्रोफोन
3. क्रिस्टल माइक्रोफोन
4. कैपेसिटर माइक्रोफोन
5. इलेक्ट्रॉट माइक्रोफोन
6. कार्बन माइक्रोफोन
7. विशिष्ट माइक्रोफोन
Very nice gayan
ReplyDelete