Tuesday, 20 March 2018

फॉरएवर पोंमेस्टीन पॉवर

आपका प्रतिरक्षा तंत्र संक्रमण तथा बीमारी से आपके शरीर की रक्षा करता है। इंसानों में यह प्रति  तंत्र, बहुत सी एक दूसरे पर आधारित कोशिकाओं से बना है जो समग्र रूप से मानव शरीर को विभिन्न परजीवियों, फंगल, जीवाणुओं, तथा विषाणुजनीत संक्रमण से बचाता है। पोमेस्टीन पॉवर , फॉरएवर लिविंग प्राइवेट लिमिटेड का एक ऐसा बेहतरीन उत्पाद है जो दिल के रोगी के लिए बहुत फायदेमंद है यह एक ऐसे फलों का रस है जिसके अंदर एंटीऑक्सीडेंट तत्व दुनिया में पाये जाने वाले सभी फलों से अधिक होते है। यह एक अच्छा Detoxifier है यह LDL कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करता है। इस तथ्य में कोई मतभेद नहीं है कि हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली के लिए एंटीऑक्सीडेंट बहुत महत्वपूर्ण है ऐसा भोजन जिसका ORAC महत्व अधिक होते हैं,सीधे तौर पर हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली को लंबे समय तक मजबूत रखते है ऑरेक (ORAC) का मतलब है विभिन्न भोजनों की ऑक्सीजन रैडिकल अक्जॉर्बेंस कैपेसिटी या साधारण भाषा में ,जितनी ज्यादा ऑक्सीजन आपकी कोशिकाओं को मिलेगा उतना ही वे सशक्त रहेंगे और नुकसान देने वाले अणुओं से सुरक्षित रहेंगे। 

Forever pomesteen power  
इसमें हैं ट्रेड मार्कयूक्त फलो के रस और उंसे मिले अद्भुत गुन् जैसे मैगोस्टीन,रेस्परबेरी,ब्लेकबेरी,ब्लुबेरी,अनार और अंगुर के बीज़‍‍ ! फॉरएवर पोंमेस्टीन पॉवर मे सम्मिलित सभी तत्व ये है जिनकी ओरेक क्षमता सबसे ज्यादा है ! 
ब्लेकबेरी:- ब्लेकबेरी मे पोलीफेनोलस तथा एंथोसाइनिंस होते है जो एंटीऑक्सीडेंट का  एक प्रबल स्त्रोत है! 
ब्लुबेरी:- सभी फलो,सब्ज़िओ,मशालो तथा मौसमी उत्पादो मे ब्लुबेरी मे एंटीऑक्सीडेंट क्षमता सबसे ज्यादा है ! 
अंगुर के बीज़‍‍:- विटामीन ई, फ्लेवोनोइडस,लिनोलिक एसिड ओ पी सी बहुत ज्यादा है जो विभिन्न बिमारियो मे रोगो से मुकाबला बखुबी करता है !

No comments:

Post a Comment

WDG4 DIESEL LOCO POWER DISTRIBUTION

 इंजन स्टार्ट होते ही मेन बैंक सापट के गियर से चाल लेकर Auxiliary जनरेटर का आमेचर घूमना शुरू कर देता है जो स्वंय के बनाये गये करन्ट से इसकी ...