Friday, 31 January 2020

आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत जाने अपनी योग्यता

आयुष्मान भारत योजना के तहत आप पात्र है कि नही इसकी जानकारी प्राप्त करने के तीन तरीके हैं।
** प्रथम: :-  वेबसाइट www.mera.pmjay.gov.in 

को ओपन करें। इसमें एक विंडो खुलेगी। जो निन्म प्रकार से होगी।

इसमें एक सर्च ऑप्शन में अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें। उसके बाद कैप्चा कोड को दर्ज करके सबमिट करें। इसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा। जिसे सबमिट करें।

इसके बाद आपकी योग्य होने की जानकारी आपको प्राप्त हो जाएगी।
** द्वितीय :- आप अपने मोबाइल से टोल-फ्री नंबर:- 14555
से डायल करें। आपसे कुछ जानकारी जैसे आधार नंबर या ड्राइविंग लाइसेंस या अन्य जानकारी मांगी जा सकती है। उसके बाद आपको आपकी योग्यता के बारे में बता दी जाएगी। आधार नम्बर की ओटीपी नही बताये। 

** तृतीय :- आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आने वाले अस्पताल के आरोग्य मित्र से अपनी योग्यता की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

आयुष्मान भारत योजना के तहत धनबाद में अस्पतालों की संख्या 12 से बढ़कर 18 हो गयी है। सरकार ने धनबाद के में छह और अस्पतालों के साथ एमओयू किया है। नए अस्पतालों में पार्क क्लिनिक, श्रेष्ठा नेत्र चिकित्सालय, डॉक्टर भूषण हेल्थ केयर एंड रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड, आशीर्वाद पॉलीक्लिनिक, पूजा नर्सिंग होम तथा सुयाश क्लिनिक शामिल है। इसके पूर्व नामधारी हॉस्पिटल, एशियन द्वारकादास जालान, एएसजी हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड, सीएचसी तोपचांची, चक्रवर्ती नर्सिंग होम, झारखंड डायबिटिक एंड आई सेंटर, नयनदीप आई हॉस्पिटल, सनराइज हॉस्पिटल, हाईटेक हॉस्पिटल, सर्वा मंगला नर्सिंग होम, जिमसार हॉस्पिटल और सूर्योदय नर्सिंग होम एंड मेटरनिटी सेंटर के साथ करार हुआ था

No comments:

Post a Comment

WDG4 DIESEL LOCO POWER DISTRIBUTION

 इंजन स्टार्ट होते ही मेन बैंक सापट के गियर से चाल लेकर Auxiliary जनरेटर का आमेचर घूमना शुरू कर देता है जो स्वंय के बनाये गये करन्ट से इसकी ...