एक ऐसी कंपनी जहाँ पर आप घंटे से हिसाब से किराया पर अलग अलग प्रकार की कार भाड़े पर ले सकते हैं।
इस कंपनी का नाम " ZOOMCAR INDIA PRIVATE LIMITED" है।
इस कंपनी का नाम " ZOOMCAR INDIA PRIVATE LIMITED" है।
इस कंपनी में ग्राहक अपनी पसंद से अनेकों प्रकार की गाड़ियां प्रति घंटे के हिसाब से लेकर कार ड्राइविंग का आनंद ले सकते है।
वर्तमान में कंपनी 45 शहरों में ये सुविधा उपलब्ध करा रही है। कंपनी के पास 7800 से ज्यादा कारे अलग अलग मॉडल की है। ग्राहक अपनी जरूरत और सुविधाओं के अनुसार कार भाड़े में ले सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से "zoomkar" नाम से एक ऐप को डाउनलोड करना होगा।
"Zoomkar" ऐप डाउनलोड करने के बाद आप अपने जीमेल या स्वयं के मोबाइल नंबर से इस एप में साइन-अप करके अपना एक एकाउंट बना सकते है, हालांकि बिना लॉगिन किये भी ये सुविधा प्राप्त की जा सकती है।
ये कंपनी अपनी गाड़ियों को मंथली रेंटल पर भी देती है। कंपनी ओर भी अन्य ऑफर के साथ 6,12,24,36 माह के लिए कार मंथली भाड़े पे उपलब्ध करा रही है।
इसप्रकार आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के और बिना कार खरीदे कार का मज़ा ले सकते है।
No comments:
Post a Comment