Monday, 30 November 2020

मोटोरोला जी 5 जी एक आकर्षक मोबाइल 5 जी श्रेणी में

 

   मोटोरोला जी 5 जी आकर्षक मोबाइल  

मोटोरोला मोबाइल निर्माता कंपनी ने 5 ज़ी मोबाइल की शृंखला में एक नया मॉडल भारत मे फ्लिपकार्ट के माध्यम से लॉन्च 7 दिसंबर 20 को किया जा रहा है। इस हैंडसेट को सबसे पहले यूरोप में लॉन्च किया गया था और अब इसने इंडियन मार्केट में एंट्री की है। 

इस मोबााइल की अधिकतम कीमत 24,999 रुपये है, लेकिन् ब्लैक फ्राइडे सेल् के तहत इसे 20,999 में मिलेगी।  

मोटोरोला मोटो जी 5 जी में 6.7 इंच फुल एचडी (1080x2400 पिक्सल) LTPS डिस्प्ले है। यह मोबाइल दो कलर वाल्ककोनीक ग्रे और फ्रॉस्टेड सिल्वर में भी उपलब्ध होंगे।


मोटोरोला G 5G में 5G, NFC, ब्लूटूथ शामिल हैं।  5.1, वाई-फाई 802.11ac, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, जीपीएस, और ईसका डा ईमेंसशन 166x76x10mm हैं, जिसका वजन 212 ग्राम है।

मोटोरोला के इस मॉडल में फ़ास्ट चार्जिंग 20 वाट का चार्जर आता है जो कुछ ही मिनटो में मोबाइल को पूर्णतः चार्ज कर दिया करता है।

इसमें कोऑलकॉम स्नैपड्रैगन 750 जी प्रोसेसर लगा हुआ है। इसमें 5000 एम.ए.एच का ली पॉलीमर बैटरी लगा हुआ है। जो पूर्णतः चार्ज होने के बाद दो दिनों तक चल सकता है।

इसमें 48 मेगापिक्सल, 08 मेगापिक्सल और 02 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में 8 मेगापिक्सल वाइड-ऐंगल और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर भी हैं। विडियो और सेल्फी के लिए हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है।

इस मोबाइल में 6 जी.बी रैम के साथ इनटर्नल स्टोरेज 128 जी.बी की है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी (01 टेराबाइट) तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा लगा है। इस फ़ोन के पीछे फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

मोटोरोला के इस मॉडल में डिस्प्ले फुल एच.डी के साथ एल.सी.डी IPS है। यह एंड्रॉयड 10 पर चलेगा। इसमें यू एस.बी का प्रकार C टाइप का पोर्ट होगा। मोटो जी 5 जी के रियर और सेल्फी कैमरा दोनों में नाइट विजन तकनीक के साथ आता है।

No comments:

Post a Comment

WDG4 DIESEL LOCO POWER DISTRIBUTION

 इंजन स्टार्ट होते ही मेन बैंक सापट के गियर से चाल लेकर Auxiliary जनरेटर का आमेचर घूमना शुरू कर देता है जो स्वंय के बनाये गये करन्ट से इसकी ...