न्यू पेंशन योजना (NPS) भारत सरकार की एक नई पेंशन योजना है।जिसे जनवरी ,2004 के बाद नियुक्त सभी केंद्रीय कर्मचारियों के लिए लागू किया गया था।
NPS क्या है इसमें अकॉउंट कैसे मैनेज किया जाता है ?
NPS में दो तरह के अकॉउंट होते है।
प्रथम TIER-1 और द्वितीय TIER-11
TIER-1 में जमा पैसा आप सामान्यतः 60 वर्ष तक नहीं निकाल सकते है। जबकि TIER-11 एक सामान्य सेविंग अकॉउंट की तरह कार्य करता है जिसमे से आप जब चाहे कभी भी कितना अमाउंट निकाल सकते हैं। लेकिन TIER-11 अकॉउंट तभी ओपन हो सकता है जब आपके पास पहले से TIER-1 अकॉउंट हो।
आप ऑनलाइन दोनों अकॉउंट एक साथ ओपन कर सकते हैं या केवल TIER-1 अकॉउंट ओपन कर सकते हैं। TIER-1 में आप 60 प्रतिशत राशि ही रिटायरमेंट के बाद निकाल सकते है बाकी की राशि यानी 40 प्रतिशत की कोई एक एन्युइटी लेनी पड़ती है, जिससे आपको पूरी जिंदगी पेंशन मिलती रहेगी।
PFRDA एक रेगुलेटरी संस्था है जिसके अंतर्गत NPS रेगुलेट यानी नियंत्रित किया जाता है। NPS में जितने भी पेंशन योजना है जैसे अटल पेंशन योजना और न्यू पेंशन योजना (NPS)। इसमें किसी भी पेंशन योजना आप लेते है और जो भी कॉन्ट्रिब्यूशन अपने एकाउंट में करते है तो हमारे NPS एकाउंट को मैनेज करने के PFRDA उसमें एक AMC चार्ज लगता है जिसे एकाउंट मैनेजमेंट चार्ज कहते है। ये चार्ज हमारे एकाउंट के फण्ड मैनेजर के द्वारा लगाया जाता है। ये चार्ज अभी बहुत ही कम है।
अभी वर्तमान में फण्ड मैनेजर अकॉउंट मैनेज करने के लिए 0.01 % का चार्ज करते है। जो अन्य प्राइवेट म्यूच्यूअल फण्ड मैनेजर के द्वारा लिए जाने वाले AMC चार्ज के मुकाबले बहुत ही कम है।
PFRDA के चेयरमैन बंधोपद्ययाय ने घोषणा की है कि नवंबर 2020 के प्रथम सप्ताह से NPS के फण्ड मैनेजमेंट चार्ज बढ़ जाएंगे। इसको बढ़ाने के लिए उन्होंने केंद्र सरकार से सिफारिश की है।
NPS के अंतर्गत वर्तमान में कुल 08 फण्ड मैनेजर है।
1. आदित्य बिड़ला सन लाइफ
2. एच्. डी. एफ.सी
3. S.B.I PENSION FUND
4. L. I. C PENSION FUND
5. U.T.I RETIREMENT SOLUTION
6.KOTAK MAHINDRA
7. I.C.I.C.I LOMBARD
8. RELIANCE CAPITAL PENSION FUND LIMITED
लेकिन अब फण्ड मैनेजमेंट की संख्या भी बढ़ सकती है।
PFRDA के अध्यक्ष बंधोपद्ययाय के मुताबिक यदि एकाउंट मैनेजमेंट चार्ज बढ़ती है तो NPS के एकाउंट धारक को नुकसान होगी। इसे एक उदाहरण के अनुसार समझा जाया जा सकता है।
यदि आप अपने NPS अकाउंट में 1000 रुपये कॉन्ट्रिब्यूशन यानी जमा करते है। उसमें कुछ टैक्स लगकर 1024 रुपये की राशि लिया जाता है। लेकिन एकाउंट में 1000 रुपये ही जमा होता है। ये 24 रुपये AMC यानी अकॉउंट मैनेजमेंट चार्ज नही होते हैं बल्कि ये P.O.P कमीशन है।
◆ AMC (एकाउंट मैनेजमेंट चार्ज) कब लगते है ?
आपके NPS एकाउंट में 1000 रुपये के ही युनिट्स जमा(credits) होते है। जब अकॉउंट में यूनिट्स क्रेडिट्स हो जाते है तब उसके बाद प्रत्येक तीन माह बाद (एक क्वार्टर) आपके यूनिट्स पर AMC (एकाउंट मैनेजमेंट चार्ज) फण्ड मैनेजर के द्वारा एकाउंट मैनेजमेंट चार्ज (AMC) काटा जाता है।
No comments:
Post a Comment