Friday, 27 November 2020

गूगल के द्वारा आमदनी कैसे करे।

 टास्क मेट एप्लीकेशन के द्वारा सब अपने काबिलियत के अनुसार कमाई कर सकते है। इसमें ऑनलाइन माध्यम के द्वारा गूगल के द्वारा दिये गए कार्य को संपन्न करके गूगल रिवॉर्ड प्राप्त करें। उसके बाद उस रिवॉर्ड को गूगल एप्प के द्वारा रुपये में कन्वर्ट उस संबंधित देश के मुद्रा के अनुसार कर दिया जाएगा।

इसके लिए गुगल ने प्ले स्टोर पर एक एप्प ''Task Mate" नाम से प्रायोगिक तौर पर शुरू किया है। इस एप्प पर रजिस्ट्रेशन करके आप अपने हूनर का प्रदर्शन करके इस संकट में लोगों को रोज़गार में मुहैया करवा रही हैं। 

वर्तमान में गूगल इसका टेस्टिंग संस्करण ही उपलब्ध करा रही हैं।। जिसमे उचित माध्यम से एक कोड दे रही है। जो केवल चुनिंदा और ट्रस्ट्ड लोगो के लिए हैं।




No comments:

Post a Comment

WDG4 DIESEL LOCO POWER DISTRIBUTION

 इंजन स्टार्ट होते ही मेन बैंक सापट के गियर से चाल लेकर Auxiliary जनरेटर का आमेचर घूमना शुरू कर देता है जो स्वंय के बनाये गये करन्ट से इसकी ...