मैल्कम डेनिल मार्शल (18 अप्रैल 1958 - 4 नवंबर 1999) एक वेस्ट इंडियन क्रिकेटर थे। मुख्य रूप से एक तेज गेंदबाज थे। मैल्कम डेनिल मार्शल का जन्म ब्रिजटाऊन,बारबाडोस में हुआ था। इनके पिता डेनज़िल डीकोस्टर एडघिल एक क्रिकेटर थे , जो एक सड़क दुर्घटना में स्वर्गवास हो गए जब वह एक साल का था। उनकी माँ एलोनोर वेल्च थी। इनकी पत्नी का नाम कोनी रोबर्टा अल हैं।
इस दाहिने हाथ के इस तेज़ रफ़्तार के गेंदवाज़ के कई उपनाम सोबी, किलर, माचो से पुकारा जाता था। इनकी लंबाई 5'11" थी।
इन्होंने अपनी पहली अंतरास्ट्रीय टेस्ट मैच भारत के विरुद्ध बेंगलुरु में चिन्नास्वामी स्टेडियम में सन 1978 ई. में खेला।
80 के दशक में विश्व मे सबसे सफल गेंदबाज बने। इनकी बोलिंग में हमेशा विविधता रहती थी। ये सीमर और इन स्विंग गेंद डालते थे। ये पहला वन-डे मैच इंग्लैंड के विरुद्ध 28 मई,1980 को खेला।
◆इन्होंने 81 टेस्ट मैच के कैरियर में 20.94 की औसत से कुल 376 विकेट लिए । टेस्ट में उच्चतम बल्लेबाज़ी स्कोर 92 रन था।
◆ इन्होंने 136 वन-डे मैच में कैरिअर में 26.96 की औसत से कुल 157 विकेट लिए। वन-डे में उच्चतम बल्लेबाज़ी स्कोर 66 रन था।
◆ इनका निधन कोलन आँत की बीमारी से सन 1999 में हुई।
मार्शल की एक टेस्ट में कॅरियर बेस्ट बॉलिंग भारत के खिलाफ अप्रैल, 1989 में पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए मैच में 11 विकेट 89 रन देकर लिए।
◆22 बार पांच विकेट और चार बार एक टेस्ट मैच में 10 विकेट लिए। तीन बार एक टेस्ट इनिंग में 7-7 विकेट लिए - इंग्लैंड के खिलाफ 1988 में मैनचेस्टर में खेले गए मैच में 7 विकेट 22 रन पर, लीड्स में 1984 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 7 विकेट 53 रन देकर और 1985 में ब्रिजटाउन में 7 विकेट 80 रन देकर लिए।
इस प्रकार ये विश्व के महानतम गेंदवाज़ के श्रेणी में श्रेष्ठ गेंदवाज़ थे।
No comments:
Post a Comment