कर्टले एम्ब्रोज का जन्म खूबसूरत एंटीगुआ द्वीप
के निकट एक किसान परिवार में स्वेट्सअंगुआ में 21 सितंबर,1963 में हुआ था।उसने अपने जीवन का पहला मैच पाकिस्तान के विरुद्ध जार्ज टाउन(ओवल) में 1988 ई. में खेला था। छः फुट 7 इंच लंबा एम्ब्रोज़ विश्व के बेहतरीन तेज़ गेंदबाज की सूची में आज भी महत्वपूर्ण स्थान पर है। विपरीत से विपरीत परिस्थितियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने की उनकी आदत ने आलोचकों के मुँह बन्द रखने पर मजबूर किया।
ये अपने क्रिकेट के जीवनकाल में हमेशा ICC रैंकिंग में नंबर एक पर रहे हैं। इनकी गेंदों पर कभी भी छक्का नही लगा है।
टेस्ट क्रिकेट में इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इंग्लैंड के विरुद्ध था , जब उन्होंने 1990-91 की टेस्ट सृखंला के दौरान ब्रिजटाउन टेस्ट में मात्र 45 रन देकर 8 विकेट लिए थे। 1992-93 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में एक ही पारी में 25 रन देकर 7 विकेट लिए थे। इसमे गौरतलब बात यह थी कि उसने यह सातों विकेट 32 गेंदों के अंदर मात्र 1 रन देकर हासिल किए थे। बाकी के ओवरों में 24 रन बने थे।
सर कर्टले एम्ब्रोज
इन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट में 1988-2000 में 20.99 के औसत से 405 विकेट लिए थे।
No comments:
Post a Comment