Wednesday, 26 September 2018

◆◆ DIPLOMA IN ELEMENTRY EDUCATION (प्राथमिक शिक्षा में डिप्लोमा)

डी.एएल .एड
■ प्राथमिक शिक्षा में डिप्लोमा (डी.एएल .एड) कार्यक्रम पूरे देश मे विभिन्न राज्यो के प्राथमिक और / उच्च प्राथमिक विद्यालयों में काम कर रहे विद्यालय के शिक्षक के लिए विशेष रूप से तैयार पैकेज है। इस प्रोग्राम को  अकादमिक विभाग NIOS द्वारा मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एम.एच.आर.डी) भारत सरकार की पहल पर NCF 2005, आरटीई 2009 और एनसीएफटीई 2010 को मुख्य रूप से ध्यान में रखते हुए इसे प्रोग्राम को विकसित किया गया है। इस प्रोग्राम का लक्ष्य शिक्षा और शिक्षण को अधिक प्रभावी बनाना हैं।

◆◆ डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एडुकेशन :-  N.I.O.S ने डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एडुकेशन (डी.एएल .एड) प्रोग्राम ओडीएल माध्यम में प्राथमिक स्तर पर वैसे शिक्षक के लिए विकसित और डिज़ाइन किया गया है, जो सर्विस में है लेकिन गैर-प्रशिक्षित है।
★ इसमे 10 पेपर होते है। ★ 9 महीनों के दो सेमेस्टर होते है। ★ प्रत्येक सेमेस्टर में 5 (पाँच) 5 (पांच) पेपर होते हैं।


No comments:

Post a Comment

WDG4 DIESEL LOCO POWER DISTRIBUTION

 इंजन स्टार्ट होते ही मेन बैंक सापट के गियर से चाल लेकर Auxiliary जनरेटर का आमेचर घूमना शुरू कर देता है जो स्वंय के बनाये गये करन्ट से इसकी ...