Friday, 5 October 2018

◆◆ प्रोसेसर का क्या काम है? कंप्यूटर या इलेक्ट्रॉनिक उपकरण में





प्रॉसेसर कंप्यूटर में एक माइक्रोचिप होता है जो मदरबोर्ड में लगा होता है। कंप्यूटर से लगे सभी पार्ट्स को एक सुरक्षित और समुचित क्रम में व्यवस्था करती हैं।यह डाटा को लेकर काफी कम समय मे प्रोसेस कर हमें आऊटपुट के रूप में प्रदर्शित करता है। जिसके कारण यह बहुत कम वक़्त में गर्म हो जाती हैं।इसलिए इसके गर्मी को निकालने के लिए एक हीट सिंक और फैन इसके ऊपर लगाया जाता है।
◆◆स्मार्टफोन लेते समय सबसे पहले आप उसकी स्पेसिफिकेशन्स के बारे में ही जानना चाहते हैं। इन स्पेसिफिकेशन्स में प्रोसेसर का अच्छा होना सभी जरुरी मानते और चाहते हैं। आप जो फोन लेने वाले हैं उसका प्रोसेसर लेटेस्ट हो तो वो अच्छा है, ऐसा अधिकतर लोग मान लेते हैं।  
◆◆ प्रोसेसर को कंप्यूटर का मस्तिष्क कहा जाता हैं। क्योंकि कंप्यूटर के अंदर होने वाली सभी प्रकार के गतिविधियों का नियंत्रण यही करती हैं।
"◆◆ आकार :-
यह दिखने में चोकोर आकार की होती हैं। इसमे कई short,मेटालिक कनेक्शन नीचे की ओर निकले होते है। इसे cpu के सॉकेट में लगाया जाता हैं। एक माइक्रोप्रोसेसर एक कंप्यूटर प्रोसेसर है जो  एक एकल एकीकृत सर्किट (आईसी), है  इसमें ज्यादा से ज्यादा कुछ एकीकृत सर्किट पर एक कंप्यूटर की सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (सीपीयू) के कार्यों को शामिल किया गया है।
◆माइक्रोप्रोसेसर एक बहुउद्देशीय, प्रोग्राम डिवाइस है जो कि, इनपुट के रूप में डिजिटल डेटा स्वीकार अपनी स्मृति में संग्रहीत निर्देशों के अनुसार यह प्रक्रिया, और उत्पादन के रूप में परिणाम प्रदान करता है।
CPU के मुख्य घटक:
1. ALU – अंकगणितीय तर्क इकाई (Arithmetic Logic Unit)
2. प्रोसेसर रजिस्टर
3. नियन्त्रण इकाई ( Control Unit)
◆◆ CPU के कार्य:-
प्रोसेसर इनपुट उपकरणों से डाटा ग्रहण करता है और उसे समुचित व्यवस्था में करने के बाद आउटपुट उपकरणों में प्रदर्शित करता है। इन तीनो कार्य करने के लिए इसे कुछ key पार्ट्स का उपयोग करना पड़ता है। जो निम्न है
ALU (ऐर्थमेटिक लॉजिक यूनिट):- यह गुणा और भाग की कार्य सम्पन्न करता है।इसके अतिरिक्त यह कुछ लॉजिक कार्य भी सम्पन्न करता है। जैसे AND, NOT और OR 
◆◆ प्रोसेसर की कार्य करने की गति को हर्ट्ज में मापते है।जितना ज्यादा कोर का प्रोसेसर होगा वह उतना अत्यधिक क्षमता का प्रोसेसर हर्ट्ज का होगा।
1. DUAL CORE PROCESSOR
2 QUAD CORE PROCESSOR
3. HEXA CORE PROCESSOR
4.OCTA CORE PROCESSOR
5. DECA CORE PROCESSOR
◆◆ प्रोसेसर बनाने वाली कंपनियों का नाम
1.INTEL
2.AMD
3. IBM
4.INVIDIA
5.MOTOROLA
6.QUALCOMM
7. SAMSUNG
8. Hewlett-Packard (HP)
इसमें INTEL, AMD का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता हैं। इसमे INTEL ने ही विश्व मे पहला माइक्रोप्रोसेसर का आविष्कार किया था।

No comments:

Post a Comment

WDG4 DIESEL LOCO POWER DISTRIBUTION

 इंजन स्टार्ट होते ही मेन बैंक सापट के गियर से चाल लेकर Auxiliary जनरेटर का आमेचर घूमना शुरू कर देता है जो स्वंय के बनाये गये करन्ट से इसकी ...