Saturday, 6 July 2019

ट्रैन का लाइव रिजर्वेशन चार्ट कैसे देखें

अब भारतीय नागरिकों के भारतीय रेल नित्य दिन सुविधा उपलब्ध कराने में प्रतिबद्ध है। भारतीय रेल में अब आप ट्रैन चार्ट निकलने के बाद उपलब्ध सीट की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। रनिंग ट्रैन अथार्त ट्रैन के डिपार्चर आरंभिक स्टेशन से हो जाने के बाद भी अगले नेक्स्ट स्टेशन की सीट उपलब्धता प्राप्त कर सकते है।
इसके लिए आपको निम्न प्रक्रिया करनी होगी।
सवर्प्रथम आपको किसी भी सर्च इंजन में या गूगल सर्च इंजन में "ऑनलाइन रिजर्वेशन चार्ट " लिखना है।
 
उपरोक्त चित्र में पहला url Reservation Chart-irctc पर  क्लिक करके इसका वेबसाइट खोले। जिस पर निम्न मेंनु आयेेगी।
अब उपरोक्त चित्र में तीन ऑप्शन आया है।
1.ट्रैन नेम/नंबर:- इसमे  उस ट्रैन का नाम डालना है जिस ट्रैन की आप चार्ट देखना चाहते है।
2. दिनांक यानी वह ट्रैन जिसका आपने ट्रेन नंबर डाला है वह ट्रैन ओरिगिनेटिंग (आरंभिक) स्टेशन से किस दिन को खुली है। यदि लंबी दूरी की ट्रेन है तो हो सकता है वह आज अथार्त वर्तमान में किसी मध्यवर्ती स्टेशन पर हो
3. इसमे उस स्टेशन का नाम डालना है जहाँ से आप इस ट्रेन की चार्ट देखनी है।
उपरोक्त तीनो डेटा एंट्री करने के बाद आपको 
GET TRAIN CHART
पर क्लिक करना है। 
इसके उपरांत निम्न मेनू आएगा जिसमे कोच के प्रकार SECOND AC(2A) THIRD AC(3A) SLEEPER CLASS (SL) 
ऊपर के चित्र में जिस क्लास का स्टेटस देखना है उस पर क्लिक करे।

इसके बाद आप जिस क्लास को क्लिक किये है उसी के अनुरूप कोच संख्या प्रदर्शित होगा।
जैसे AC कोच के SECOND AC के लिए A-1, A-2 AC 3कोच(बोगी) के लिए  B-1, B-2 और स्लीपर कोच के लिए S-1,S-2,S-3 इत्यादि जो निम्न प्रकार से होगा।
इसमें कहाँ से कहाँ तक सीट occupied है। और vaccant है। वह पता चल पायेगा।
THANKS FOR WATHCHING 

No comments:

Post a Comment

WDG4 DIESEL LOCO POWER DISTRIBUTION

 इंजन स्टार्ट होते ही मेन बैंक सापट के गियर से चाल लेकर Auxiliary जनरेटर का आमेचर घूमना शुरू कर देता है जो स्वंय के बनाये गये करन्ट से इसकी ...