Tuesday, 19 February 2019

डीजीलॉकर:- दस्तावेज़ों को रखे सुरक्षित

भारत सरकार के डिजिटल इंडिया कैंपेन के तहत डीजीलॉकर एक महत्वपूर्ण व्यवस्था है। जिसमे आप अपने सरकारी प्रमाणपत्र को अपलोड स्वयं कर सकते हैं। जो आजीवन सुरक्षित रहेगा। यदि आपका डॉक्मेन्ट खो भी गया तो कोई फिक्र नहीं है। इसे अपलोड कर के इंटरव्यू में , सरकारी जॉब में उपयोग में ला सकते है। जिसको मानना नियोक्ता के आवश्यक है।
यह काम कैसे करता है।
सबसे पहले एंड्राइड मोबाइल से प्ले स्टोर में digilocker एप्पलीकेशन को इंस्टाल करना है। इंस्टॉल होने के बाद इसे ओपन करना होगा।



 ◆ इस एप्प को स्थापित करने के बाद ओपन करने से एक नया इनटरफेस खुलेेगा। जो इस तरह का होगा।
 ◆ इसमें नया रेजिस्ट्रेशन करने के लिए sign up ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद एक और इनटरफेस खुलेगा। 
◆ इसमें एक या तो उपयुक्त ईमेल एड्रेस जो चालू हालत में हो या अपना एक मोबाइल नंबर देना होगा। जैसा कि ऊपर चित्रों में दर्शाया गया है कि यूजर नेम के शर्ते पढ़ ले। यदि आप मोबाइल नंबर डालते है। तो उसके बाद पासवर्ड दो बार सबमिट करना होगा।
पासवर्ड 8-30 कैरेक्टर के बीच होना चाहिए।
◆ पासवर्ड टाईप करने से पहले ऊपर के शर्त को भली भाँति पढ़ ले। इसके बाद signup पर क्लिक करने पर आपके ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर जो भी आपने यूज़रनेम में डाला है उसपर एक ONE टाइम OTP आएगी। जो इस प्रकार की होगी।
यह OTP 10 मिनट के लिए ही वैध रहेगी।
इसे एंटर करने पर आपका एकाउंट DIGILOCKER में क्रिएट हो जाएगी।
थैंक्स नेक्स्टज्ञान के अगले अंक में बताएंगे कि इसे कैसे उपयोग में लाते है।

No comments:

Post a Comment

WDG4 DIESEL LOCO POWER DISTRIBUTION

 इंजन स्टार्ट होते ही मेन बैंक सापट के गियर से चाल लेकर Auxiliary जनरेटर का आमेचर घूमना शुरू कर देता है जो स्वंय के बनाये गये करन्ट से इसकी ...