रॉयल जेली:- रॉयल जेली प्रकृति का सबसे अनूठा वरदान है। रॉयल जेली मधुमक्खीयो की pharyngeal ग्रन्थि से निकलने वाला प्रदार्थ है। यह रानी मधुमक्खी का भोजन होता है। इसी को रॉयल जेली कहते है। रानी मधुमक्खी इसी जेली का सेवन करती है। इस लिये इसकी उम्र बाकी मधुमक्खीयो से 45 गुना ज्यादा होती है। International बाजार में कच्ची रॉयल जेली की कीमत एक लाख रुपए/किलोग्राम होती है। विदेशों में इसका प्रयोग गठिया भगाने, मानसिक शक्ति बढ़ाने, नपुंसकता दूर करने तथा विभिन्न प्रकार के सौंदर्य प्रोडक्ट्स बनाने में किया जाता है।त्वचा व बालो की समस्या दूर करने में भी सहायक है।रॉयल जेली रानी मधुमक्खी का भोजन है।छत्ते में सिर्फ रानी मधुमक्खी ही अंडे देती है और वह कोई काम नहीं करती हैं।
◆ श्रमीक तथा रानी मधुमक्खी का जन्म एक ही तरह अण्डे से होता हैं जिस मधुमक्खी को रानी बनना होता हैं! उसे शुरू से ही रॉयल जेली खिलाना शुरू कर दिया जाता हैं । वह लार्वा जो अपने पुरे जीवन-काल मे यह भोजन खाती है वो मक्खी ही रानी मधुमक्खी बन जाती हैं। शेष मधुमक्खी यह भोजन नहीं मिलता , वे श्रमिक बन जाते है! रानी मधुमक्खी दो प्रकार के अंडे देती है श्रमिक तथा नर जिनसे नर निकलते है !उन अंडों को रानी बिना गर्भधारण किये ही दे सकती है! श्रमिक पैदा करने वाले अंडे वह केवल गर्भधारण के बाद ही दे सकती है! रानी अपने डंक का उपयोग तब करती है जब उसे किसी दूसरे रानी से लड़ना पड़ता है!
रॉयल जेली मधु मक्खी के द्वारा बनाया जाता है यह बेशकीमती होता है!यह मधु मक्खी की रानी की मुख्य भोजन है रॉयल जेली को खाने के कारण ही
कोई मधुमक्खी रानी-मक्खी बनी रहती है तथा वह बच्चे पैदा करती रहती है इसलिए जिन दम्पति में बच्चे को लेकर समस्या आती है उनके लिए यह राम बाण है! knowledge for you
◆ श्रमीक तथा रानी मधुमक्खी का जन्म एक ही तरह अण्डे से होता हैं जिस मधुमक्खी को रानी बनना होता हैं! उसे शुरू से ही रॉयल जेली खिलाना शुरू कर दिया जाता हैं । वह लार्वा जो अपने पुरे जीवन-काल मे यह भोजन खाती है वो मक्खी ही रानी मधुमक्खी बन जाती हैं। शेष मधुमक्खी यह भोजन नहीं मिलता , वे श्रमिक बन जाते है! रानी मधुमक्खी दो प्रकार के अंडे देती है श्रमिक तथा नर जिनसे नर निकलते है !उन अंडों को रानी बिना गर्भधारण किये ही दे सकती है! श्रमिक पैदा करने वाले अंडे वह केवल गर्भधारण के बाद ही दे सकती है! रानी अपने डंक का उपयोग तब करती है जब उसे किसी दूसरे रानी से लड़ना पड़ता है!
रॉयल जेली मधु मक्खी के द्वारा बनाया जाता है यह बेशकीमती होता है!यह मधु मक्खी की रानी की मुख्य भोजन है रॉयल जेली को खाने के कारण ही
कोई मधुमक्खी रानी-मक्खी बनी रहती है तथा वह बच्चे पैदा करती रहती है इसलिए जिन दम्पति में बच्चे को लेकर समस्या आती है उनके लिए यह राम बाण है! knowledge for you
No comments:
Post a Comment