******* गिर नेशनल पार्क ********पुरे विश्व मे गिर गिर नेशनल पार्क,गुजरात एक-मात्र जगह है जहाँ SPOT शेर प्रसनत्ता पुर्वक मुक्त रुप से विचरण करते है ! यह जूनागढ़ जिले के दक्षिण-पूर्वी-भाग से 65 किलोमीटर पर है ! 18 सितम्बर, 1965 मे यह वाईल्ड लाईफ सन्चूँरी के रूप में सुचींबद्ध हुआ था ! गिर नेशनल पार्क का कुल क्षेत्रफल 1412 वर्ग किलोमीटर है ! जिसमे 258 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र सघन वन- क्षेत्र है !
सन् 1913 में यहां शेरों की संखया लगगभग 20 थीं ! जब 2015 में इनकी गिनती हुई तो इनकी संख्या 523 थीं ! जिसमें से 106 शेर ,201 शेरनी और 213 शावक थे !
चौसिंघा जानवर क़े शरण -स्थल के रुप मे भी गिर नेंशनल पार्क जाता जाता है ! 200 से ज्यादा पछिंयो की स्पेशिज यहाँ पायी जाती हैं ! WHITE BACKED और LONG BILLED VULTURE का निवास स्थान यहाँ पर है !
शाशन गिर 40 से ज्यादा सरिसृप और उभयचर से शुशोभित है ! इस पार्क मे एक बहुत बड़ा जलाशय है जिसे " कम्लेश्वर " के नाम से जानते है !
इस नेशनल पार्क में बहुत प्रकार के सर्प पाये जाते है जैसे - रसेल वाइपर , शॉ स्क़ेल वाइपर और करैत इत्यादि !
देवालिया :- देवलिया सफारी पार्क एक घिरा हुआ स्थल इस नेशनल पार्क मे है ! जिसमे दर्शनर्थि के लिये एक अच्छा अवसर प्रदान करती है जिसमे से यात्रीगन लगभग 30 मिनट मे पूरे नेशनल पार्क को एक बार आर - पार बीचो- बीच दर्शन करते है ज़िसमे पार्क की सुंदरता और भव्यता को देखा जा सकता है ! यह नेशनल पार्क पुरे वर्ष में 16 अक्टूबर से 15 जुन तक यात्रियों के लिये खुला रह्ता है !जुनागढ़ रेलवे स्टेशन एक आसान रास्ता है इस पार्क तक पहुँचने के लिये अहमदाबाद , राजकोट , बड़ौदा व अन्य बड़े शहरौ से जुनागढ़ रेलवे स्टेशन पहूँचा जा सकता है ! जुनागढ़ स्टेशन से साशन गिर नेशनल पार्क पहुँचने मे 1 घंटा या 30 मिनट का समय लगता है। राजकोट रेलवे स्टेशन या राजकोट हवाई अड्डा से आप एक बस या छोटी कार से लिम्डा चौक जाने पर ,वहाँ प्राईवट कार या सवारी गाड़ी हरेक समय मिलती है। जहॉ से आप 2 घण्टे 30 मिनट में जूनागढ़ पहुँच सकते है जो लगभग 105 कि. मी. की दुरी पर है । जूनागढ़ के टैक्सी स्टैंड के विपरीत साशन गिर नेशनल पार्क के गेट न०-11 & १२ तक पहुच सकते है।दियु एयरपोर्ट से भी गिर नेशनल पार्क पहुंचा जा सकता है।दियु हवाई अड्डा से साशन गिर पार्क की दूरी लगभग 110 की.मी. है और एयर पोर्ट के बाहर टैक्सी सवारी आसानी से उपलब्ध होती हैं। knowledge for you
Tuesday, 12 December 2017
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
WDG4 DIESEL LOCO POWER DISTRIBUTION
इंजन स्टार्ट होते ही मेन बैंक सापट के गियर से चाल लेकर Auxiliary जनरेटर का आमेचर घूमना शुरू कर देता है जो स्वंय के बनाये गये करन्ट से इसकी ...
-
HRMS फॉर्म रेलवे के द्वारा क्यो भरवाया जा रहा है इसका क्या फायदा हैं। इसके बारे में जानना जरूरी है। HRMS का मतलब ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमे...
-
मनुष्य की आँख प्रकृति प्रदत्त अद्भुत प्रकाशीय यंत्र है। जो एक कैमरे से मिलती जुलती है। आँख के गोले अथार्त नेत्र गोलक की सबसे बाहर...
-
विजयगढ़ किला विजयगढ़ किला , भारतवर्ष के एक राज्य उत्तरप्रदेश के सोनभद्र ज़िले में स्तिथ 400 फिट ऊंचा एक ऐतिहासिक धरोहर है। इसका आधा क्षेत...
No comments:
Post a Comment