बिमल रॉय का जन्म 12 जुलाई 1909 ई को एक बंगाली जमींदार परिवार के यहाँ हुआ। इनका जन्म स्थल सांथा, जिला सुतरापुर था जो उस वक्त पूर्वी बंगाल में पड़ता था। वर्तमान मे बंगला देश मे है। इनको स्टील फोटोग्राफी मे बहुत दिलचस्पी थी। जब ये कोलकत्ता गए तो इनको कैमरा सहायक का कार्य न्यू थिएटर प्राइवेट लिमिटेड मे मिला। ये पी.सी बरुआ के सहायक के रूप में कार्य करने लगे।
इनकी द्वारा खिंची गई तस्वीरों को देखकर उस समय के प्रिसिद्ध सिनेमा हस्ती
नितिन बोष ने इनसे कहा कि " तुम क्यों नही कैमरा डिपार्टमेंट जॉइन कर लेते हो" उस वक्त इनकी तनख्वाह 15 रुपये प्रतिमाह थी। " उदय पाथेर@ इनकी पहली फ़िल्म थी जिनमे इन्होंने डायरेक्टर के रूप में काम किया। इसके बाद ये मुम्बई चले गए। मुम्बई इनके साथ और सहयोगियों में ऋषिकेश मुखर्जी, स्किन डायरेक्टर अरविंदो घोष, असिस्टेंट डायरेक्टर असित सेन और फ़िल्म फोटोग्राफर कमल बोष थे। बाद में महान संगीतकार सलिल चौधरी भी इनके सहयोगी बने। इनके द्वारा निर्देशित फिल्म पुर फिल्मी जगत पर राज करने लगी। पब्लिक द्वारा पसंद कु जाने लगी। इनकी निर्देशन में " दो बीघा जमीन" परिणीता, बिराज बहु, सुजाता, बंदिनी और मधुमती जैसे प्रिसिद्ध फिल्में बनी। जो आज लोगों के जेहन से नही मिटी है।
No comments:
Post a Comment